एप्पल मिल्कशेक बनाने की विधि । Apple Milkshake Recipe in Hindi

एप्पल मिल्कशेक कैसे बनायें । Apple Milkshake Recipe in Hindi

स्वाद के साथ पौष्टिकता से भरपूर एप्पल मिल्कशेक (Apple Milkshake Recipe in Hindi) गर्मी के दिनों में अपनी प्यास को शांत करने के लिए एक बेहतरीन पेय है। सेब और दूध की पौष्टिक के साथ यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही लाभदायक होती है। जहाँ कई बच्चे जो सेब खाने से कतराते हैं वो भी इसके लाजवाब स्वाद की वजह से इसे पीने से मना नहीं कर पाएंगे। साथ ही इसे बनाना भी बहुत ही आसान है, और इसके लिए आपको ज्यादा किसी सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ती और यह आसानी से घर पर ही बन जाता है। तो आप भी इसकी रेसिपी जानें और इस गर्मी के मौसम में आजमा कर जरूर देखें।

- Advertisement -
   

आवश्यक चीजें
सेब – 1
चीनी – 1 बड़ा चम्मच
अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स – (काजू, पिस्ता और बादाम)
दूध – 1/2 कप
पानी – 1/4 कप (वैकल्पिक)
बर्फ के टुकड़े (वैकल्पिक)

एप्पल मिल्कशेक बनाने की विधि

अपने लाजवाब स्वाद से सभी को पसंद आने वाला एप्पल मिल्कशेक को बनाने के लिए सबसे पहले आपको सेब को धोकर छील लेना है। इसके बाद इन सेब को मोटे तौर पर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिये। अब इन्हें ग्राइंडर में डालें और साथ ही चीनी, दूध, पानी और सूखे मेवे भी डालें।

यह भी पढ़ें: पेड़ा रेसिपी हिंदी में

पानी डालना जरूरी नहीं है, हालाँकि अगर आपके पास दूध की मात्रा काम है तो आप पानी डाल कर इस शेक की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। इसके बाद मिश्रण को पीसकर पतला शेक बना लें। अगर आप चाहें तो आवश्यकतानुसार बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। आपका पौष्टिक और स्वादिष्ट एप्पल मिल्कशेक अब परोसने के लिए तैयार है।

- Advertisement -