हमारे बालों के झड़ने का एक बहुत बड़ा कारण हमारे शरीर की गर्मी होती है। आज के समय में लोग इस गर्मी को कम करने के लिए कई तरह के हेयर पैक का इस्तेमाल करते हैं, और हम अपने बड़े बुजुर्गों द्वारा बताये गए पुराने प्राकृतिक तरीके को लगभग भूल चुके हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उसी खास तरीके से अवगत कराएँगे।
शरीर की गर्मी और बालों का झड़ना कम करने वाला अराप्पु पाउडर:
पुराने समय में इस अराप्पु के पेड़ की पत्तियों को सिर धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इससे आपके सिर की साड़ी गंदगी साफ़ हो जाती है। साथ ही यह हमारे शरीर की गर्मी को भी कम करता है। यह पेड़ आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में उगता हुआ पाया जाता है। अगर आपके आस-पास अराप्पु का पेड़ हो तो उसकी पत्तियां तोड़ कर इस उपाय के लिए इस्तेमाल करें।
हालाँकि, अगर आपके क्षेत्रों में यह पौधा उपलब्ध नहीं है तो आप इसका पाउडर बाजार से खरीद भी सकते हैं। आज के इस नए दौर में तो यह ऑनलाइन मार्केट में भी उपलब्ध है। अब आइये देखते हैं इन पत्तों से हेयर पैक कैसे बनाया जाए। अराप्पु के पत्तों से हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले अरूप के पत्तों को डंठल से अलग कर लें और पानी में धोकर साफ कर लीजिए।
अब जितनी मात्रा में अरूप के पत्ते हमने लिए हैं उतनी ही मात्रा में करी पत्ते ले लें। फिर इन्हें भी पानी से अच्छी तरह धो कर साफ़ कर लें। इसके बाद एक मिक्सर जार लें और इसमें इन दोनों ही पत्तों को डालकर अच्छी तरह से बारीक पीस लें। साथ ही थोड़ा सा पानी डालकर इसे एक पेस्ट की तरह पीस लें। उसके बाद इसे किसी सूती कपडे की मदद से छान लें।
आपका प्राकृत तौर पर बना यह लाजवाब हेयर पैक अब तैयार है, इसे अब अपने बालों की जड़ों तक अच्छे से लगा लें। साथ ही हेयर पैक लगाने से पहले अपने स्कैल्प पर अच्छी मात्रा में नारियल का तेल लगाएं। हेयर पैक को बालों में लगाने के बाद अपने बालों का जूड़ा बना लें, 30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें।
यह भी पढ़ें: गर्मी के इन दिनों में आपके चेहरे को रूखा होने से कैसे बचाएं? जानें इस बारे में विस्तृत रूप से ये खास चार टिप्स।
बस इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार अपनाएं और बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम होने लगेगा। जिनके पास बाजार से ख़रीदे गए अरूप के पत्तों का पाउडर मौजूद है वो मिक्सर में केवल करी पत्तों को पीस लें और उसी में अरूप के पत्तों का पाउडर मिलाकर अपना हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। अपने बड़े बुजुर्गों पर विश्वास के साथ इस उपाय को आजमाएं, आप खुद ही बेहतर परिणाम देखेंगे।