मात्र घर की इन दो चीज़ों से आप अपने चेहरे को बना सकते हैं मुलायम और खूबसूरत, वो भी बिना ज्यादा किसी खर्चे के।

चाहे वो पुरुष हो या महिला, हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा मुलायम और चमकदार हो। आज हम आपके लिए इसी से जुड़ी जानकारी लेकर आएं हैं जिसे आजमा कर आप आसानी से अपने चेहरे को मुलायम और खूबसूरत बना सकते हैं। तो, इस ब्यूटी टिप को जानिये और आजमा कर देखिये।

- Advertisement -
   

इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले चेहरे पर जमी गंदगी को हटा दें और चेहरे को साफ कर लें। इसके लिए सबसे पहले हम जो चीज लेने वाले है वो है दूध ! इसका उपयोग हमारी त्वचा को अंदर से साफ करने और अशुद्धियों को दूर करने के लिए किया जाता है। एक कटोरी में थोड़ा सा कच्चा गाय का दूध लें। एक साफ रूई लें और इसे इस दूध में डुबोकर अपने चेहरे पर लगाएं। दूध को पूरे चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह सूखने के लिए छोड़ दें।

10 मिनट अच्छी तरह सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। दूध में मौजूद सूक्ष्म पोषक तत्व हमारी त्वचा में मौजूद अतिरिक्त नमी और तैलीयपन को सोख लेते हैं। यह कीटाणुओं और गंदगी को दूर कर चेहरे को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। इसके बाद थोड़ा सा गुलाब पायनियर एक बाउल में निकाल लें। गुलाब की पंखुड़ियों से बना यह शुद्ध पायनियर लोक औषधि के रूप में बेचा जाता है।

फिर इस गुलाब पायनियर को कॉटन बॉल से भिगोकर धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं। इस प्रकार, यह पायनियर त्वचा के छिद्रों में जाता है और त्वचा के छिद्रों को बंद कर देता है। इससे अगर मुहांसे, ब्लैकहेड्स, सफेद दाग, झाइयां, निशान आदि हैं भी तो वह धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे। यह हमारे चेहरे को सूरज की किरणों से भी बचाता है और हवा में दिखाई देने वाली धूल और महीन कणों से होने वाली समस्याओं से भी बचाता है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी पाना चाहती हैं अभिनेत्रियों जैसी खूबसूरत चमकदार त्वचा? बिना ज्यादा किसी खर्चे के ही मात्र घर पर किए जाने वाले इस उपाय से ही आप अपने चेहरे को बना सकती है चमकदार और खूबसूरत।

इससे चेहरा पर होने वाले मुंहासों की रोकथाम होती है और साथ ही यह आपके चेहरे को चमकदार बनाता है। एक बार जब पायनियर सूख जाए तो आप इसे ठंडे पानी से धो लें और अपने चेहरे को धीरे से थपथपाएं। जो लोग धूप में बहुत समय बिताते हैं वे धूप में निकलने के बाद ऐसा कर सकते हैं और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। धूप में निकलने से पहले आप सनस्क्रीन भी लगा सकते हैं।

- Advertisement -