कैपुचीनो कॉफी ठण्ड और बरसात के दिनों में आनंद लेने के लिए एक त्वरित, ताज़ा और स्वादिष्ट गर्म पेय है। इस तरीके के साथ आप इसे अपने घर पर भी आसानी से से बना सकते हैं।

Cappuccino Coffee Recipe in Hindi । कैपुचीनो कॉफी बनाने की विधि

जब आप घर पर इतनी अच्छी कैपुचीनो कॉफी बना सकते हैं तो कॉफी शॉप जाने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। कैपुचीनो कॉफी सभी को बेहद ही पसंद आती है और यह स्वाद में भी बेहद ही लाजवाब होती है। आपको भी इसे अपने घर पर जरूर आजमाना चाहिए और अपने परिवार के साथ इस रेसिपी का आनंद उठाना चाहिए।

- Advertisement -
   

आवश्यक चीजें
कॉफी – 1 छोटा चम्मच (नेस्कैफे)
चीनी – 1 और 1/2 छोटा चम्मच
दूध – 1 कप
पानी – 1/2 से 3/4 चम्मच

कैपुचीनो कॉफी बनाने की विधि

सबसे पहले जिस मग में कैपुचीनो को आप परोसना चाहते हैं उसमें चीनी, कॉफी और पानी मिलाएं। फिर इसे एक मिनट के लिए एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह फेटें।

जब आपको इसमें झाग दिखने लगे और साफ़ तौर यह दिख जाये की मिश्रण अब गाढ़ा हो गया है, तब गरम किये गए दूध को दूध लें और इसे मग में डाल दें।

यह भी पढ़ें: ब्रेड रोल एक लोकप्रिय और मुंह में पानी लाने वाली रेसिपी है जिसे बच्चे से लेकर बड़े सभी पसंद करते हैं। इस रेसिपी को आपको भी अपने घर जरूर आजमाना चाहिए।

इस तरह बिना किसी झंझट के आपकी कैप्पुकिनो कॉफी परोसने के लिए अब बिलकुल तैयार है। शाम के समय या सुबह में अपने परिवार के साथ बैठकर इसका भरपूर आनंद लें।

- Advertisement -