क्या आपका चेहरा तेल निकलने के कारण हमेशा बहुत, बहुत शुष्क रहता है? आज हम आपके चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बिना ज्यादा पैसे खर्च किए घर पर उपलब्ध काजू से बना फेस पैक का उपाय देखने जा रहे हैं। बिना किसी मेकअप के घर पर ही आप अपने चेहरे को सुन्दर बना सकते हैं।
आपके चेहरे के लिए काजू फेस पैक:
काजू कैल्शियम, जिंक और विटामिन सी से भरपूर होते हैं। यह त्वचा को खूबसूरत बनाए रखता है। एक छोटी कटोरी में 5 से 6 काजू डालिये और कच्चा दूध डालकर इसे अच्छी तरह भिगो दीजिये। अगर आपकी त्वचा बहुत तैलीय है तो कच्चे दूध से परहेज करें और इसे गुलाब जल में भिगो दें।
भिगोने के बाद काजू और बचा हुआ कच्चा दूध मिक्सर जार में डालें और 3 चम्मच बेसन डाल कर इनका एक पेस्ट बना लीजिये। जरूरत हो तो गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से पहले इसे एक बार और पीस लें। अब अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और अच्छे से सूखने दें। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को गीला करके अच्छे से मसाज करें और धो लें और आपका चेहरा तुरंत दमक उठेगा।
ऐसा ही पैक काजू के साथ बने इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से आपके चेहरे से निकलने वाले स्राव दूर हो जाएंगे और बढ़ती उम्र का दिखना टल जाएगा। आप चेहरे पर मौजूद कॉस्मेटिक समस्याओं में धीरे-धीरे कमी देखेंगे। काजू पोषक तत्वों से इतने भरपूर होते हैं कि किसी को आश्चर्य ही होगा कि क्या इसके अंदर कोई सौंदर्य गुण भी होते हैं।
इस उपाय के साथ ही अगर आप पदम, पिस्ता, अखरोट, मूंगफली, काजू, इन सभी चीजों को रोजाना थोड़ी मात्रा में खाएंगे तो आपके शरीर को बेहद ही लाभ मिलेगा और आपका सौंदर्य भी बढ़ेगा।