चॉकलेट शेक बनाने की विधि । Chocolate Shake Recipe in Hindi

चॉकलेट शेक कैसे बनायें । Chocolate Shake Recipe in Hindi

चॉकलेट शेक (Chocolate Shake Recipe in Hindi) सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली पेय है जो किसी का भी दिल जीत सकती है। आ रहे गर्मियों के मौसम में बच्चे इसे बहुत ही चाव से पीते हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और ज्यादा किसी सामग्री की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। हमने इसे बनाने के लिए आसानी से मिलने वाले कॉफ़ी पाउडर का इस्तेमाल किया है और साथ में थोड़ा सा कोको पाउडर भी मिलाया है। आप भी देखें इसे बनाने की रेसिपी और घर पर आजमाएं।

- Advertisement -
   

आवश्यक चीजें
इंस्टेंट कॉफी पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
कोको पाउडर – 1/2 चम्मच
चीनी – 3-4 बड़े चम्मच
ठंडा दूध – 2 कप
बर्फ के टुकड़े – 7-8
आवश्यकता अनुसार चॉकलेट सजाने के लिए
पानी – 100 मिली

चॉकलेट शेक बनाने की विधि

चॉकलेट शेक बनाने के लिए आपको सबसे पहले गैस चूल्हे को चालू कर के पानी को खौलने के लिए चढ़ा देना है। जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें कॉफी पाउडर, चीनी, कोको पाउडर मिलाकर 2 मिनट तक उबालें। इसके पूरी तरह से घुलने तक इसे अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसे कुछ समय के लिए ठंडा होने दें। इसके बाद ऊपर जो हमने मिश्रण तैयार किया है उसे बर्फ के टुकड़े और ठंडे दूध में डालें।

यह भी पढ़ें: चाइनीज भेल बनाने की विधि

उसके बाद इन्हें तब तक मिलाएं जब तक कि सभी अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं।अब एक गिलास में इस ठंडे और स्वादिष्ट चॉकलेट शेक को डालें और चॉकलेट से गार्निश करें। आपका स्वादिष्ट कॉफ़ी चॉकलेट शेक अब परोसने के लिए तैयार है।

- Advertisement -