दही बड़े बनाने की विधि । Dahi Bade Recipe in Hindi

दही बड़े कैसे बनायें । Dahi Bade Recipe in Hindi

मूंग दाल से बनने वाले ये दही बड़े (Dahi Bade Recipe in Hindi ), दही और कुछ मसालों के साथ बनते हैं। यह एक मसालेदार, थोड़ी चटपटी और थोड़ी मीठी लगने वाली डिश है। इसके साथ ही यह बच्चों से लेकर बड़े तक को पसंद आती है। इसे बनाना भी बहुत ही आसान है तो आप भी इस रेसिपी को घर पर बनाने की कोशिश जरूर करें।

- Advertisement -
   

दही बड़े बनाने की विधि

मूंग दाल1 कप
उड़द की दाल1/2 कप
पानीजरूरत के अनुसार
लाल मिर्च पाउडर2 छोटी चम्मच
नमकस्वादानुसार
सौंफ1 छोटा चम्मच
गरम मसाला1/2 छोटा चम्मच
अदरक1 इंच कद्दूकस किया हुआ
हरी मिर्च2 बारीक कटी हुई
हींग1 छोटी चम्मच
दही2 कप
लाल मिर्च पाउडर1 छोटी चम्मच
भुना हुआ जीरा पाउडर1 छोटी चम्मच
पिसी हुई चीनी2 बड़े चम्मच
हरा धनियाएक मुट्ठी
हरी चटनी1 छोटी चम्मच

दही बड़े बनाने की विधि

सबसे पहले मूंग दाल और उड़द दाल को धोकर 5 से 6 घंटे के लिए भिगो दें। इसमें धीरे-धीरे पानी डालते हुए मध्यम मोटी दरदरा पेस्ट बनाने के लिए पीस लें। फिर इसे एक बाउल में निकाल लें। इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, नमक, सौंफ, गरम मसाला पाउडर, अदरक और हरी मिर्च डालें।

इसके बाद थोड़े से पानी में हींग डालकर घोल में डाल दीजिए और फिर इसे अच्छी तरह मिलाएं। इसी बीच एक पैन में तेल गर्म करें। अब एक गीला मलमल का कपड़ा लें और बैटर का एक छोटा भाग लेकर इसे उंगलियों से इसपर फैलाएं। फिर गीली हथेली से धीरे-धीरे गरम तेल में डालें। गरम तेल में वड़ा डालते समय आंच धीमी ही रखें, फिर तेज आंच पर वड़ा तल लें।

इसके बाद इसे 5 से 7 मिनट तक ब्राउन होने तक फ्राई करें। फ्राई हो जाने के बाद इसे पेपर नैपकिन पर निकाल लें और 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें। फिर एक बाउल में पानी लें और इसमें नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। 10 मिनिट बाद सारे वड़े नमक के पानी में 2 से 3 घंटे के लिये भिगो दीजिये। 2 से 3 घंटे के बाद इन्हें निकालकर इनका अतिरिक्त पानी निचोड़ लें और अलग रख दें।

इसके बाद दही तैयार करने के लिए एक कपड़े में दही लें। इसे 2 घंटे के लिए लटका दें और सारा पानी निकाल दें। फिर इसे एक बाउल में निकाल लें। इसे अच्छी तरह से फेंटें और फिर लाल मिर्च पाउडर, नमक, भुना जीरा पाउडर और पाउडर चीनी डालें, और इसे अच्छी तरह मिला लें।

यह भी पढ़ें: स्वादिष्ट काजू मसाला रेसिपी हिंदी में

इसके बाद तैयार वड़ा को एक सर्विंग बाउल में डालें। इसके ऊपर दही डालें। लाल मिर्च पावडर और भुना जीरा पावडर छिड़कें। फिर इसे धनिया पत्ती और हरी चटनी से गार्निश करें। आपके दही बड़े अब परोसने के लिए तैयार हैं।

- Advertisement -