स्वादिष्ट काजू मसाला रेसिपी हिंदी में | Delicious Kaju masala recipe in Hindi

स्वादिष्ट काजू मसाला रेसिपी कैसे बनायें | Delicious Kaju masala recipe in Hindi

उत्तर भारत और पंजाब में काजू मसाला (Delicious Kaju masala recipe in Hindi) की सब्जी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है| चलिए आज हम आपको काजू मसाला बनाने की रेसिपी बता रहे है|

- Advertisement -
   

स्वादिष्ट काजू मसाला रेसिपी हिंदी में

काजूदो कप
जीराएक चम्मच
दालचीनी का टुकड़ाएक
प्याज
तेज पत्ता
हल्दी पॉउडर
कश्मीरी लाल मिर्च पॉउडरएक चम्मच
धनियाँ पॉउडरआधा चम्मच
घी
क्रीमचौथाई कप
गरम मसालाआधा चम्मच
कसूरी मेथीएक चम्मच
बारीक कटा हुआ हरा धनियाँएक चम्मच
टमाटर
अदरक-लहसुन का पेस्ट
तेल और नमकजरूरत के अनुसार

काजू करी बनाने का तरीका

काजू करी बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉनस्टिक तवे पर एक चम्मच घी डालकर गर्म होने के लिए रख दें| फिर तवे पर काजू डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें| भूने हुए काजू को एक प्लेट में निकाल लें| फिर कड़ाही में दो चम्मच तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें| जब तेल गर्म हो जाएं तब कड़ाही में दो बारीक कटी हुई प्याज डालकर भूने|

उसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट और तीन बारीक कटे हुए टमाटर डालकर भून लें| जब टमाटर मुलायम हो जाएं तब गैस बंद कर दें| जब मिश्रण ठंडा हो जाएं तब मिक्सी के जार में मिश्रण और लगभग चौथाई भुने हुए काजू डालकर महीन पेस्ट बना लें| उसके बाद कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें|

जब तेल गर्म हो जाएं तब कड़ाही में जीरा, तेज पत्ता और दालचीनी का टुकड़ा डालकर भूने| फिर आधा बारीक कटे हुए प्याज डालकर फ्राई कर लें| फिर कड़ाही में टमाटर का पेस्ट डालकर पकाएं| फिर कड़ाही में हल्दी पॉउडर, लाल मिर्च पॉउडर, धनियाँ पॉउडर और स्वादनुसार नमक डालकर सब चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें|

मसाले को दो मिनट भूनने के बाद चौथाई कप क्रीम और एक कप पानी डालकर मिक्स करते हुए पकाएं| फिर कड़ाही में भूने हुए काजू डाल कर मिला लें| कड़ाही को ढक्कन से ढककर मध्यम आँच पर पांच मिनट तक पकाएं|

यह भी पढ़ें: स्वादिष्ट वेज कबाब रेसिपी हिंदी में

कड़ाही में गरम मसाला, कसूरी मेथी और बारीक कटे हरा धनियां डालकर मिला दें| बस गैस बंद कर दें| स्वादिष्ट काजू मसाला तैयार है| काजू मसाला को नान या चपाती के साथ परोसें|

- Advertisement -