स्वादिष्ट मूंग दाल चीला रेसिपी हिंदी में | Delicious Moong dal cheela recipe in Hindi

स्वादिष्ट मूंग दाल चीला कैसे बनायें | Delicious Moong dal cheela recipe in Hindi

मूंग की दाल में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है| चलिए आज हम आपको आसान तरीके से घर पर मूंग दाल का चीला (Delicious Moong dal cheela recipe in Hindi) बनाने की रेसिपी बता रहे है|

- Advertisement -
   

स्वादिष्ट मूंग दाल चीला रेसिपी हिंदी में

मूंगदालदो कप
पनीर100 ग्राम
हींगदो चुटकी
कद्दूकस किया हुआ अदरकएक चम्मच
बारीक कटी हुई हरी मिर्चदो
बारीक कटा हुआ हरा धनियाँआधा कटोरी
तेलजरूरत के अनुसार
नमकस्वादनुसार

मूंग दाल चीला बनाने का तरीका

मूंग दाल का चीला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की दाल को पानी से दो या तीन बार अच्छी तरह से धो लें| फिर एक बाउल में मूंग की दाल को चार घंटो के लिए पानी में भिगो कर रख दें| पनीर को कद्दूकस कर लें| फिर मिक्सी के जार में भीगी हुई दाल और थोड़ा सा पानी डालकर महीन पीस लें|

फिर पीसी हुई दाल को एक बाउल में निकाल लें| उसके बाद बाउल में बारीक घिसा हुआ अदरक, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ हरा धनियाँ और स्वादनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करते हुए फेंटें| एक नॉनस्टिक तवे पर एक चम्मच तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें|

जब तवा गर्म हो जाएं तब फेंटी हुई दाल के मिश्रण में से एक चमचा मिश्रण तवे पर डालकर गोलाई में फैला दें| जब चीला थोड़ा सख्त हो जाएं तब थोड़ा सा तेल चिली के चारो तरफ और चिली के ऊपर डाल दें| चीले को दोनों तरफ से सेक लें| फर चीले की ऊपरी सतह पर दो चम्मच कद्दूकस किया हुआ पनीर डालकर डोसे की तरह रोल बनाते हुए मोड़ लें|

यह भी पढ़ें: चावल फिरनी बनाने की विधि

चीले को एक प्लेट में निकाल लें| स्वादिष्ट मूंग दाल का चीला बनकर तैयार है| मूंग दाल चीले को हरे धनिएं की चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें|

- Advertisement -