केवल इस उपाय को आजमाने के साथ ही आपको अपने सिर पर ढूंढने से भी सफ़ेद बाल नहीं मिलेंगे। सफ़ेद बालों से छुटकारा पाने के लिए यह उपाय बेहद ही कारगर है, जानें इसे और आजमा कर देखें।

आज के इस नए दौर में युवा से लेकर बड़े तक हर किसी को सफेद बालों की समस्या होती ही है। खासकर छोटे बच्चों को यह समस्या काफी मानसिक परेशानी का कारण बनती है। सफेद बालों और यहां तक ​​कि पुराने भूरे बालों को स्थायी रूप से कम करने के लिए यहाँ बताई गयी ब्यूटी टिप बेहद ही कारगर साबित होगी।

- Advertisement -
   

सफेद बालों से छुटकारा पाने का प्राकृतिक तरीका:
सफेद बालों की इस समस्या के लिए मेंहदी की पत्ती सबसे महत्वपूर्ण सामग्री है। हम सफेद बालों के लिए हमारी दादी-नानी के समय से इस्तेमाल की जाने वाली एक अद्भुत विधि में थोड़ा बदलाव करने जा रहे हैं।

इस उपाय के लिए एक मुठ्ठी मेंहदी के पत्तों को धो कर मिक्सर जार में डालें और थोड़ा सा पानी डालकर एक बार पीस लें। जब यह महीन पेस्ट बन जाए तो इसमें एक नींबू निचोड़ कर इसका रस मिलाएं और इसे बारीक पीसकर एक कटोरी में रख लें। अगर इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास मेंहदी की पत्तियां उपलब्ध नहीं हैं, तो स्थानीय दवा की दुकानों से मेंहदी की पत्तियों का पाउडर खरीदें और इसका इस्तेमाल करें।

अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छे से मलें। इसे सिर पर एक पैक की तरह लगाना चाहिए। फिर इस पैक को सिर पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। कुछ इस्तेमाल के बाद ही आप पाएंगे की आपके सफेद बालों का रंग बदल चूका है। आधे घंटे के बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।

साथ ही आप इस मेहँदी के पेस्ट में चाहें तो स्थानीय दवा की दुकानों पर उपलब्ध औरी पाउडर लेकर भी दो चम्मच मिला सकते हैं, इससे भी आपके बालों का रंग काला होने में सहायता मिलती है। इस मिश्रण को भी ऊपरी बताई गयी विधि की तरह ही पूरे बालों में जड़ों तक लगाना है और आधे घंटे तक छोड़ देना है, फिर किसी हल्के शैम्पू से बाल धो लें।

यह भी पढ़ें: खुश्क होंठों से छुटकारा पाने और अपने होंठों की लाली को दें प्राकृतिक चमक, वैसलीन के साथ इस खास चीज को मिलाकर बनायें अपने होंठों के लिए बनायें एक खास लिप बाम।

आपके सफ़ेद बालों को काला करने और आपको एक नया लुक देने के लिए यह उपाय बेहद ही कारगर है। साथ ही यह बिलकुल ही प्राकृतिक है, इसमें किसी भी केमिकल वगैरा की मिलावट नहीं है, इसलिए यह आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं करेगा। तो, बेझिझक इस उपाय को आजमाएं और फर्क खुद ही महसूस करें।

- Advertisement -