अंडा और दही से अपने घर पर ही बनायें यह खास हेयर पैक और अपने बालों झड़ना करें बिलकुल ही ख़त्म, जानें बालों के लिए आसानी से तैयार होने वाले इस हेयर पैक को बनाने का तरीका।

इस नए दौर में हर इंसान बाल झड़ने की समस्या से परेशान है, और ज्यादातर लोग तो इस समस्या पर गौर भी नहीं करते। हम तभी इस समस्या पर ध्यान देते हैं जब हमारे आधे बाल बर्बाद हो चुके होते हैं। अगर आप सतर्क हो जाएं और जैसे ही आपके बाल झड़ने लगे, उन पर ध्यान दें, तो आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अत्यधिक बालों के झड़ने की समस्या के समाधान के लिए सबसे आसान हेयर पैक बनाने का उपाय बता रहें हैं।

- Advertisement -
   

डैंड्रफ के कारण बालों का अत्यधिक झड़ना और आपके द्वारा इस समस्या को नजरंदाज करने से आपको गंजापन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। कई लोगों के बाल दोबारा न उग पाने का भी खतरा रहता है। हालाँकि अगर आप समय रहते सही उपाय अपनाते हैं तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

जब हम अंडे के सफ़ेद भाग से और दही का यह हेयर पैक बना कर इस्तेमाल करते हैं तो हमारे बालों के झड़ने की समस्या स्थायी रूप से नियंत्रित हो जाती है। इस उपाय के लिए अंडे के सफ़ेद भाग के साथ बराबर मात्रा में गाढ़ा दही मिलाएं और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर अपने बालों को हाथों से हटाते हुए इस मिश्रण को अपनी उंगलियों से स्कैल्प यानी अपने बालों की जड़ में लगाएं और मसाज करें।

आपको इसे अपने पूरे बालों पर लगाने की भी जरूरत नहीं है। बालों का झड़ना स्कैल्प से ही शुरू हो जाता है, इसलिए आपको उस हिस्से की बहुत धीरे से मालिश करनी चाहिए। दबाव के साथ जोर से न रगड़ें। बालों के झड़ने से पीड़ित लोगों के लिए यह उपाय बड़ा ही कारगर साबित होगा और वो जल्द ही अपने खोए हुए बालों को वापस पा सकते हैं।

अगर आप अंडे के सफ़ेद भाग और दही के मिश्रण में थोड़ा सा शहद मिलाकर सिर पर लगाएं तो आपके बालों को अच्छा पोषण मिलेगा। शहद के बहुत से फायदे होते हैं। इसे स्कैल्प पर लगाने से जिन्हें सफ़ेद बाल होने का डर होता है उन्हें चिंता नहीं करनी। सिर्फ शहद को सिर में लगाने से ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी चाहती हैं अपने चेहरे और गालों को किसी बच्चे के गालों की तरह मुलायम और बेदाग़? बर्फ के साथ घर पर करें यह उपाय।

सूखे बाल ही बालों के झड़ने की गति को बढ़ाते हैं इसलिए आप बालों के झड़ने को नियंत्रित करने के लिए बादाम के तेल या नारियल के तेल की कुछ बूंदों का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही सरसों के तेल का इस्तेमाल कर आप हेयर पैक बनाकर उससे मसाज करके 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह सूखने दें और फिर ठंडे पानी से सिर धो लें। आप इस पैक को लगाने के बाद अपने बाल धोने के लिए किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप शैम्पू को पानी में अच्छी तरह मिला लें और फिर इसका इस्तेमाल करें।

- Advertisement -