फिटकरी फेस पैक । Fitkari face pack

फिटकरी फेस पैक । Fitkari face pack

आमतौर पर फिटकरी का इस्तेमाल नाई की दुकान पर शेविंग के बाद किया जाता है। दरसल त्वचा में कहीं पर कट लगने पर फिटकरी लगाने से खून निकलना बंद हो जाता है। लेकिन काफी कम इंसानो को पता है की फिटकरी चेहरे को पिंपल फ्री बनाने के साथ साथ सुंदर बनाने में भी मददगार होता है। चलिए आज हम आपको फिटकरी फेस पैक के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

फिटकरी फेस पैक बनाने का तरीका
फिटकरी फेस पैक बनाने के लिए आपको फिटकरी, मुल्तानी मिट्टी और कच्चे दूध की जरुरत पड़ती है। सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी को महीन पीस कर पॉउडर बना लें। उसके बाद एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पॉउडर और चौथाई चम्मच फिटकरी पॉउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

- Advertisement -

फिर बाउल में जरुरत के अनुसार कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। बस फिटकरी का फेस पैक बनकर तैयार हो गया है। फिटकरी फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को ताजे पानी से मुँह को अच्छी तरह से धोकर पोंछ लें। फिर चेहरे पर फिटकरी के पेस्ट को उँगलियो की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।

यह भी पढ़ें: अकसर सभी पुरुष अपने हेयर स्टाइल को लेकर खासा ध्यान देते हैं, आज हम आपको कुछ हेयर स्टाइल से जुड़े कुछ विशेष टिप्स बता रहे हैं, जानें उन्हें और आजमा कर देखें।

फेस पैक लगाने के बाद लगभग आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। जब फेस पैक अच्छी तरह से सूख जाएं तब चेहरे को ताजे पानी से धो लें। चेहरा पोंछने के बाद कोई सा भी अच्छा सा मॉइस्चराइज़र चेहरे और गर्दन पर लगा लें। फिटकरी फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाने से चेहरा पिंपल फ्री होने के साथ साथ चेहरे की चमक भी बढ़ती है।

- Advertisement -