इस गर्मी के मौसम में मात्र एक कप बेसन आपके चेहरे को गोरा बनाने के लिए है काफी, जानें यह उपाय।

चना दाल नियमित रूप से हमारे दैनिक आहार में शामिल खाद्य पदार्थ है। हालाँकि यह न सिर्फ आपके खाने का एक अहम भाग है बल्कि आपकी खूबसूरती में इजाफा लाने के लिए भी बेहद कारगर साबित होता है। चने की दाल को पीसकर कई तरह के फूड प्रोडक्ट्स तैयार किये जाते हैं। वैसे ही इस बेसन की मदद से आप अपने चेहरे को गोरा भी कर सकते हैं। आज हम इस ब्यूटी पोस्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

- Advertisement -
   

बेसन से बना चेहरे के लिए बेस पैक:
कई महिलाओं के चेहरे पर बहुत अधिक मुंहासे हो जाते हैं जो उनके रूप को खराब कर देते हैं और उनकी त्वचा को रुखा और दाग भरा बना देते हैं। बेसन और हल्दी पाउडर दोनों में मुंहासों से लड़ने की शक्ति होती है। तो एक छोटी कटोरी में थोडा सा बेसन डालिये, साथ में आवश्यक मात्रा में हल्दी पाउडर डालिये। फिर इसमें थोड़ा पानी डाल दीजिये और अच्छी तरह मिला कर पेस्ट बना लीजिये।

फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद तैयार बेस पैक को हमें पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाना है। इस बेस पैक को अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में एक बार इस फेस पैक का उपयोग करने वाली महिलाएं मुंहासों को निकलने से रोक सकती हैं और मौजूदा मुंहासों के निशान को मिटा सकती हैं।

डार्क स्किन से छुटकारा पाने का उपाय:
जिन महिलाओं को आमतौर पर ज्यादातर घर से बाहर निकलना पड़ता है उनके चेहरे, गर्दन और बाहों की त्वचा प्रभावित होती है। बेसन इन त्वचा क्षेत्रों को अपना प्राकृतिक रंग वापस पाने में मदद करता है। इसके लिए एक बाउल में जरूरत के अनुसार बेसन लें। इसमें थोडा सा पपीते का गूदा डालें और थोडा सा संतरे का रस डालकर अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें।

सोने से एक घंटे पहले इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन और हाथों के ऊपरी हिस्से पर अच्छी तरह लगाएं, 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यदि आप तीन दिनों में एक बार ऐसा करते हैं, तो प्रभावित त्वचा क्षेत्र जहाँ सूर्य की गर्मी के कारण कालापन आ गया है उन सभी क्षेत्रों का सामान्य रंग वापस लौट आएगा।

ऑयली फेस से छुटकारा पाने का उपाय:
कई सारी महिलाओं का चेहरा ऑयली स्किन वाला होता है, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर ज्यादा तेल उनके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देता है। ऑयली फेस वाली महिलाओं को एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन और थोड़ा सा गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिला लेना चाहिए। फिर इस बेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।

यह भी पढ़ें: क्या आपके भी कंघी करते समय ढेर सारे बाल झड़ते हैं? करें यह एक उपाय जो आपके बालों का गिरना रोकने और तेजी से बालों को बढ़ाने के लिए काफी है।

ऐसा दो दिन में एक बार करने से चेहरे पर तेल निकलने की समस्या दूर हो जाएगी और चेहरा खूबसूरत दिखने लगेगा। ऐसा माना जाता है कि गुलाब जल में चेहरे की त्वचा के सूक्ष्म छिद्रों में तेल को जमा होने से रोकने की क्षमता होती है।

- Advertisement -