कहीं आप भी तेल से चिपचिपे चेहरे और मुंहासे की समस्या से परेशान तो नहीं हैं? घर पर ही करें यह साधारण सा उपाय और इन सभी परेशानियों से पाएं छुटकारा

अकसर कई लोगों की त्वचा हर समय रूखी रहती है, जिससे कई समस्याएं आती हैं। उन्हें हमेशा अपनी त्वचा में नमी बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। हालाँकि कई लोग अपने चेहरे पर अत्यधिक नमी अर्थात बहु ही ज्यादा मात्रा में तेल की समस्या से भी झूझ रहें हैं। ज्यादा तेल की वजह से चेहरा बहुत ही ख़राब दिखने लगता है और मुंहासे होने की संभावना भी अधिक हो जाती है। ऐसे लोगों के लिए ही हम लेकर आये हैं यह साधारण सा उपाय जिसे आप अपने घर पर ही आजमा सकते हैं।

- Advertisement -
   

चेहरे पर अतिरिक्त तेल से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उत्पाद एक अच्छा समाधान प्रदान कर सकते हैं। आमतौर पर कहा जाता है कि अगर आप साधारण मुलतानी मिट्टी को पानी में मिलाकर चेहरे पर मलें, इसे सूखने दें और धो लें तो चेहरे पर आने वाले तेल और मुहांसो की समस्या का निदान हो जाता है।

उसी तरह आप चाहें तो बेसन के इस्तेमाल से भी यह खास उपाय कर सकते हैं। इस उपाय के लिए बेसन का एक बड़ा चम्मच लें। इसके साथ ही अगर आपके पास ग्रीन टी है, तो उस ग्रीन टी का पाउडर बना लें और फिर इसे बेसन के साथ मिला लें। इसके बाद पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।

चेहरे पर मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने और नई कोशिकाओं को नवीनीकृत करने के लिए इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से मालिश करें। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। बेसन के साथ मिलाने पर यह बहुत असरदार होती है और आपको इसका बेहतरीन परिणाम मिलता है। यह मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी मारता है।

ग्रीन टी कई फायदों से भरी है। खासकर, यह मुंहासों और इससे होने वाले निशानों को आसानी से दूर कर सकती है। थोड़ी सी ग्रीन टी और एलोवेरा जेल मिलाकर पूरे चेहरे पर मसाज करें, फिर इसे सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें। अगर आपके पास बेसन वाली ग्रीन टी नहीं है तो आप इसकी जगह इस्तेमाल किया हुआ टी पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अंडा और दही से अपने घर पर ही बनायें यह खास हेयर पैक और अपने बालों झड़ना करें बिलकुल ही ख़त्म, जानें बालों के लिए आसानी से तैयार होने वाले इस हेयर पैक को बनाने का तरीका।

अगर आप यह उपाय करते हैं तो अगले दिन से ही आपको आपका चेहरा ऑयल फ्री लगने लगेगा। साथ ही आपके चेहरे से सभी मुंहासे भी दूर हो जायेंगे। मुंहासे निकलने से रोकने के लिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें।

- Advertisement -