इस भीषण गर्मी की मौसम में धूप की वजह से सिर पर अत्यधिक पसीना आता है और अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो आपके बाल भी झड़ने लगते हैं। जानें इस समस्या से निजात पाने का सरल सा तरीका वो भी मात्र कुछ ही हफ्तों में।

इस चिलचिलाती धुप और गर्मी में अगर हमारे सिर से लगातार पसीना बहता रहे तो और उस पर धूल जमती रहे तो इससे एक समस्या नहीं बल्कि हजारों परेशानियां आ सकती हैं। इसे ठीक करना कोई आसान काम नहीं है। धूल के कण से खुजली, डैंड्रफ होता है और कुछ ही दिनों में हमारे सिर के सारे बाल झड़ने लग जाते हैं।

- Advertisement -
   

गर्मी की दिनों में होने वाली इस समस्या से निजात पाने की लिए हम क्या करें, आज इस ब्यूटी पोस्ट की जरिये हम आपको बताएँगे। यहाँ बताये गए तेल को अगर आप इस गर्मी की मौसम में आपने बालों पर लगाते हैं तो आपके बाल खुजली वाली रूसी और गंदगी के कारण अत्यधिक झड़ने से बचेंगे। साथ ही आप बालों की अच्छी ग्रोथ पा सकते हैं।

गर्मियों में बालों का झड़ना रोकने के लिए तेल तैयार करने की विधि :
इस तेल को तैयार करने की लिए आपको 5 आंवले, 1 चम्मच मेथी दाना, 1 गुच्छा मेथी के पत्ते, 5 गुड़हल के फूल, 250 मिली शुद्ध नारियल का तेल चाहिए होता है। अगर आपके पास गुड़हल का फूल नहीं है तो आप 1 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस उपाय की लिए आंवले की बीज निकाल कर उनका गुदा अलग कर लें।

इसके बाद एक मिक्सिंग जार लें और उसमें आंवला, मेथी, मेथी दाना, गुड़हल और नारियल का तेल डालकर पेस्ट बना लें। फिर एक लोहे की कड़ाही में इसे डालें और आंच पर इसे गर्म होने की लिए रख दें। अब आपको इस तेल को लगभग पांच मिनट तक उबालना है। इसे अच्छी तरह उबालें और तेल में झाग आ जाएगा और सूख जाएगा।

जब सारा झाग खत्म हो जाए तो चूल्हे को बंद कर दें, इसे अच्छी तरह से ठंडा होने दें। फिर इसे एक सूती कपड़े में छान लें, इसे निचोड़ कर इससे सारा तेल अलग कर की एक बोतल में निकाल लें। अगर आप इस तेल को रोजाना सिर पर लगाते हैं तो भी आपको आराम मिलता है। अगर आप इसे रोजाना नहीं लगा सकते तो इस तेल को हफ्ते में दो बार नहाने से पहले अपने स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करने की कुछ देर बाद नहा लें।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी इस बात से परेशान हैं की आपके पुरे चेहरे या आँखों के निचे का हिस्सा काला पड़ गया है, जिसकी वजह से आपका चेहरा भद्दा दिखने लगा है, तो बस इस खास फेस पैक को आजमा कर देखें। मात्र कुछ दिनों में आपके चेहरे की खूबसूरती निखर कर आएगी।

ऐसा करने से गर्मियों में बालों का झड़ना कम हो जाएगा। साथ ही आपके बाल भी घने और लम्बे होने लगेंगे। साथ ही अगर आपके सिर पर बहुत पसीना आता है तो सूती कपड़े से धीरे से पसीना पोंछ लें और पंखे से सूखने दें। यह भी जरूरी है कि पसीने के पानी को सिर पर ज्यादा देर तक न भिगोएं। अगर आपको यह उपाय सही लगा हो तो खुद इसे आजमा कर देखें।

- Advertisement -