अगर आप भी इस बात से परेशान हैं की आपके पुरे चेहरे या आँखों के निचे का हिस्सा काला पड़ गया है, जिसकी वजह से आपका चेहरा भद्दा दिखने लगा है, तो बस इस खास फेस पैक को आजमा कर देखें। मात्र कुछ दिनों में आपके चेहरे की खूबसूरती निखर कर आएगी।

इस नए दौर में लोग अपने चेहरे को गोरा बनाने, दाग-धब्बों को दूर करने और अपने चेहरे को हमेशा चमकदार बनाने के लिए ब्यूटी पार्लरों में खूब पैसा लगाते हैं। हालाँकि आपको इन सारे खर्चों में पड़ने की जरूरत नहीं है, बस इस ब्यूटी पोस्ट में बताये गए फेस पैक का इस्तेमाल करें और घर पर ही बिना किसी फिजूल खर्ची के चमकता गोरा चेहरा पाएं।

चेहरे को गोरा करने के लिए सरसों का फेस पैक:
सरसों से बनने वाला यह फेस पैक का उपाय कोई नया उपाय नहीं है, बल्कि यह पुराने समय में हमारे पूर्वजों द्वारा बखूबी इस्तेमाल किए जाने वाला उपाय है, जिसे आज हम इस नए दौर में भूल गए हैं। सरसों एक अद्भुत औषधीय गुणों से भरपूर पदार्थ है जो हमारे चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है।

- Advertisement -

इस उपाय के लिए एक कप सरसों लें और उसे पीसकर महीन पाउडर बना लें। यदि आपके पास पीसने का साधन नहीं है, तो आप स्थानीय दवा की दुकानों से सरसों का पाउडर खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब एक साफ कटोरी में एक चम्मच सरसों का पाउडर डालें। इसके साथ ही इसमें एक चम्मच शहद और एक विटामिन ई कैप्सूल डालें और इन सबको मिलाने के लिए थोड़ा सा गुलाब जल मिल लें।

इन सभी को एक साथ मिलाने के बाद, इसे एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पैक को लगाने से पहले एक बार अपने चेहरे को पानी से धो लें। फिर इस सरसों के पैक को अपने पूरे चेहरे पर मल लें। यह आंखों के नीचे के काले घेरों को भी दूर करता है इसलिए अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो इसे उस जगह पर भी अच्छे से लगाएं।

इसे अपने चेहरे पर लगाने के बाद अगर आप इसे दस मिनट तक लगा रहने देंगी तो यह सूख जाएगा और आपके पूरे चेहरे पर खिंचने लगेगा। उसके बाद बस पानी को हल्का सा लगाएं और हल्की मसाज करें, और उसके बाद अपना चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी और डेड सेल्स दूर हो जाते हैं और चेहरे का रंग चमकदार और दमकता हुआ नजर आता है।

यह भी पढ़ें: अपने घर पर बनायें नहाने वाला यह खास स्क्रबर, और सिर्फ एक सप्ताह के लिए आजमाएं। आपके शरीर के सारे मैल को पूरी तरह से हटाने में है यह कारगर, खुद ही आजमा कर देखें, परिणाम से आप भी हैरान रह जायेंगे

अगर आप इस सरसों के पाउडर को हफ्ते में सिर्फ एक बार भी इस्तेमाल करते हैं, तो भी आपके चेहरे को दमकता हुआ बनाने के लिए यह काफी है। जिन लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं, अगर वे लगातार तीन दिनों तक अपनी आंखों के नीचे इस सरसों के फेस पैक को लगाएं तो काले घेरे गायब हो जाएंगे। तो, अगर आपको यह उपाय अच्छा लगा हो तो इसे खुद आजमा कर देखें।

- Advertisement -