क्या गर्मी के दिनों में आपके बाल भी अधिक झड़ने लगे हैं? घर पर बनायें ये खास तेल और बालों के झड़ने की चिंता से हो जाएँ दूर, करें अपने बाल घने।

गर्मियों के आगमन के साथ ही बालों के झड़ने की शिकायतें भी शुरू हो जाती हैं। हर मौसम में एक ही तेल का इस्तेमाल करने की बजाय अगर आप मौसम के अनुसार तेल बदल कर सिर पर लगाएंगी तो बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी और बाल इससे घने भी होने लगेंगे। तो क्या आपको पता है गर्मी के मौसम के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? इसे घर पर ही आसानी से कैसे तैयार करें? आज हम इसे ब्यूटी टिप्स में आपको इस बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

- Advertisement -
   

आमतौर अब सर पर तेल का इस्तेमाल लोग कम-से-कम करने लगे हैं। इससे ही सारी समस्या शुरू होती है, अगर आप गर्मियों में तेल नहीं लगाते हैं तो बाल बहुत रूखे हो जाते हैं और बालों का टूटना ज्यादा आम हो जाता है। हमारे पूर्वजों के अनुसार हफ्ते में कम से कम एक बार अपने बालों को तेल से अच्छी तरह मालिश करना जरूरी होता है, लेकिन आज के नए जमाने में लोग इसका पालन बहुत कम ही करते हैं।

आज हम आपको दादी-नानी के ज़माने का यह खास हर्बल तेल बनाने की विधि बताएंगे जो आपके बालों के विकास को बढ़ावा देता है गर्मियों के दौरान आपको राहत का एहसास करवाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले दूकान से से 50 एमएल नारियल का तेल खरीद लें। फिर इसे लोहे की कड़ाही में डालें और उबालें। जब यह उबलने लगे तो इसमें एक मुट्ठी करी पत्ते डालें, फिर चार गुड़हल के फूल भी इसमें डालें। फिर एक मिनट के बाद गैस बंद कर दें।

उबलने के बाद करी पत्ता और गुड़हल के फूल के गुण इस तेल में आ जायेंगे। जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे किसी शीशी या कंटेनर में भरकर रख लें। अब इसे अपने सर पर गहराई तक लगाएं ताकि यह बालों की जड़ों तक पहुँच सके। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं और लगाने के अगले दिन किसी भी शैम्पू से अपने बाल धो लें।

यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी महसूस किया है कि सिर्फ मैं ही इतना काला क्यों हूं? यदि आप इन युक्तियों को जान जायेंगे, तो आपको अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। आप भी खूबसूरत बन जाएंगी।

ध्यान रहे की तेल को बालों में मसाज करने के बाद सिर को एक बार थपथपाएं और अपने पैरों को छूने की कोशिश करते हुए एक बार नीचे झुक जाएं। इससे सिर में उचित रक्त प्रवाह होता है और बालों तक रक्त का प्रवाह हो जाता है। तो, अगर आपको यह विधि पसंद आयी तो अपने घर पर भी इसे जरूर आजमाइए।

- Advertisement -