क्या आप भी डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान? इन दो पत्तों के इस्तेमाल से आप पा सकते हैं सभी डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा।

आज के समय में सभी डैंड्रफ की समस्या से पीड़ित हैं। सर पर सफ़ेद फर्रों की तरह दिखने वाले डैंड्रफ विभिन्न कारणों से हमारे बालों में आ जाते हैं। आज हम आपको 2 हर्बल पत्ते के बारे में बताएंगे जो इस समस्या को बड़ी ही आसानी से दूर करने की क्षमता रखते हैं। यह आमतौर पर हर किसी के घर में होता है। इन दो पत्तियों से हम डैंड्रफ की समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं? आज हम इस ब्यूटी टिप के जरिये जानेंगे।

- Advertisement -
   

डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं, सबसे पहला कारण है रूखी त्वचा। इसलिए आपको अपने बालों को हमेशा मॉइश्चराइज करके रखना चाहिए। कई लोग बालों में बिना तेल लगाए हर समय सूखा रखते हैं, सबसे ज्यादा डैंड्रफ की समस्या उन्हीं लोगों को होती है। यहां तक ​​कि अगर आप अपने सिर को अच्छी तरह से नहीं धोते हैं, तो भी पानी या साबुन के कारण डैंड्रफ बनने की काफी संभावना होती है।

अगर बहुत अधिक तेल, गंदगी और धूल है तो भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। बालों में पसीना बढ़ने के साथ डैंड्रफ की समस्या बनी रहती है। डैंड्रफ कीटाणुओं और त्वचा रोगों के कारण भी हो सकता है। बहुत सारे केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। तनावग्रस्त और चिंतित लोगों को भी इसकी समस्या होने की संभावना रहती है।

आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको अमरुद के दो मुठी पत्ते लेकर दस मिनिट के लिये पानी में भिगो दीजिये और फिर मिक्सर जार में डाल दीजिये। फिर इसी तरह एक मुट्ठी काली तुलसी या नियमित तुलसी के पत्ते लें और इसे अमरूद के पत्तों के साथ बारीक पीस लें। जरूरत हो तो पानी डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी बालों का झड़ना, डैंड्रफ जैसी तमाम समस्याओं से हैं परेशान? सप्ताह में एक बार करें यह एक मात्र उपाय, बाल हो जायेंगे घने और लम्बे।

इसके बाद इस पिसे हुए मिश्रण को एक महीन कपड़े में डालकर बारीक छान लें। फिर इसे अपने पूरे सिर पर लगाएं और सूखने दें। आधे घंटे बाद जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो किसी शैंपू से सिर धो लें। अगर आप हफ्ते में दो बार नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो आपको कभी भी डैंड्रफ की समस्या नहीं झेलना पड़ेगा।

- Advertisement -