शुरू हो चुके बरसात के मौसम में अगर बारिश के साथ एक कप गरमा-गरम कॉफी मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है, जानिए कॉफी बनाने का आसान सा तरीका और आजमाइए।

हॉट कॉफी रेसिपी हिंदी में । Hot coffee recipe in Hindi

आज के समय में अधिकतर इंसान चाय की जगह कॉफी (Hot coffee recipe in Hindi) पीना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन कुछ इंसान कहते है की घर पर बनी कॉफी में मजा नहीं आता है। आज हम आपको घर पर टेस्टी कॉफी बनाने की रेसिपी बता रहे है। नीचे बताई जा रही रेसिपी से आप आसानी से बाजार जैसी कॉफी बना सकते है।

हॉट कॉफी बनाने के लिए जरुरी सामान
एक कप दूध, दो चम्मच कॉफी पाउडर, स्वादनुसार चीनी, चॉकलेट पाउडर

- Advertisement -

हॉट कॉफी बनाने का तरीका

हॉट कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म होने के लिए रख दें। फिर पैन में दूध डालकर गर्म होने दें। एक गिलास में कॉफी पाउडर और स्वादनुसार चीनी डालकर हल्का सा मिक्स कर लें। जब दूध गर्म हो जाएं तब गिलास में थोड़ा सा दूध डाल दें। उसके बाद ब्लेंडर की मदद से कॉफी और चीनी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

गिलास वाले मिश्रण को तब तक मिक्स करें जब तक गिलास में झाग नहीं बनते है। उसके बाद बचे हुए दूध को डालकर मिक्स कर लें। एक बार फिर ब्लेंडर की मदद से कॉफी को मिक्स करें। जब गिलास में अच्छे झाग बन जाएं तब कॉफी को एक कप में कर लें।

यह भी पढ़ें: मात्र थोड़े से लहसुन और कुछ मसालों के साथ बनने वाला यह स्वादिष्ट आचार सभी को बेहद ही पसंद आता है, जानिए इसे बनाने की विधि और आजमाइए।

उसके बाद कप के ऊपर चॉकलेट पाउडर छिड़क दें। बस स्वादिष्ट हॉट कॉफी बनकर तैयार हो गई है। हॉट कॉफी को नमकीन स्नैक्स के साथ सर्व करें। अगर आपको ज्यादा झाग पसंद नहीं है तो ब्लेंडर से ज्यादा मिक्स ना करें।

- Advertisement -