पालक पौष्टिकता से भरपूर होती है और आपकी सेहत के लिए लाभदायक होती है, जानें पालक से बनने वाली विभिन्न प्रकार की डिशेस के बारे में और घर पर आजमाएं।

पालक की रेसिपी हिंदी में । Palak ki recipe in Hindi

पालक में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई इत्यादि पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते है। पालक (Palak ki recipe in Hindi) हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। पालक से आप अनेको तरह की रेसिपी बना सकते है। पालक से आप नाश्ते के साथ साथ खाने की डिशेज भी बना सकते है। पालक की रेसिपी के बारे में नीचे जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

- Advertisement -
   

पालक की रेसिपी

अगर आप ब्रेक फ़ास्ट में पालक की रेसिपी बनाना चाह रहे है तो आप पालक परांठा, पालक रैप, पालक आमलेट, मेथी पालक की पूरी, पालक और मिक्स वेज हरा कबाब, पालक की कचौड़ी, पनीर पालक परांठा और ओट्स रवा पालक ढोकला इत्यादि बना सकते है।

इसके अलावा आप लंच या डिनर के लिए पालक पनीर, पालक पनीर भुर्जी, पालक चावल बनाने की रेसिपी, आलू पालक बनाने की रेसिपी, पालकुरा पप्पू, कॉर्न पालक की सब्जी, मलाई पालक पनीर, पालक मूंग दाल, पालक चना दाल रेसिपी, पालक मसाला कोफ्ता करी, पालक तवा नान, पालक का कोफ्ता, पालक दम आलू, पालक बथुआ साग, आलू पालक की सब्जी, पनीर स्टफ्ड परांठा इत्यादि बना सकते है।

अगर आप पालक का सूप बनाना चाहते है तो आप पालक का सूप और पालक कॉर्न टोमेटो सूप इत्यादि बना सकते है। पालक से आप अनेको तरीके की डिशेज बना सकते है। प्रत्येक डिश को बनाने के लिए आपको अलग अलग सामान की जरुरत होती है।

यह भी पढ़ें: पालक के पकोड़े बड़ी ही आसानी से बनने वाला स्वादिष्ट और कुरकुरा नाश्ता है, जानिए इसे अपने घर पर आसानी से बनाने का तरीका और आजमाएं।

इसीलिए सबसे पहले आप यह निर्णय लें की आज आपको पालक की कौन सी डिश बनानी है। उसके बाद उस डिश को बनाने की रेसिपी को पढ़ें। फिर अपने परिवार के लिए पालक की रेसिपी को बनाएं।

- Advertisement -