कनोरर सूप कैसे बनायें । Knorr soup recipe in Hindi
भारत में आपको अलग अलग तरह के सूप देखने को मिल जाएंगे। जिनमे से कुछ सूप जैसे टोमेटो सूप और मिक्स वेज सूप और स्वीट कॉर्न सूप को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बाजार में आपको अलग अलग कंपनियो के सूप देखने को मिलते है। कनोरर कंपनी के सूप भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाते है। आज हम आपको मिक्स वेज स्वीट कॉर्न कनोरर सूप (Knorr soup recipe in Hindi) बनाने की रेसिपी बता रहे है।
कनोरर सूप में मौजूद पदार्थ
बारीक कटी हुई गाजर, बारीक कटी हुई गोभी, स्वीट कॉर्न, मक्के का आटा, चीनी और नमक इत्यादि
कनोरर सूप बनाने का तरीका
घर पर कनोरर सूप बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। उसके बाद पैन में लगभग 150 ग्राम पानी या पैकेट में बताई गई नाप के अनुसार पानी डालकर गर्म होने दें। जब पानी में उबाल आने लगे तब कनोरर का पैकेट खोल कर पैन में डाल दें।
कनोरर पैकेट डालने के बाद किसी चम्मच से मिश्रण को लगातार चलाते रहे है। अगर आप मिश्रण को नहीं चलाते है तो सूप में गुठली पड़ सकती है। मिश्रण को लगातार चलाते हुए एक से दो मिनट तक पकाएं। एक मिनट पकाने के बाद आप देखेंगे की मिश्रण गाढ़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें: किम्ची बनाने की रेसिपी हिंदी में
बस गैस को बंद कर दें और मिश्रण को किसी प्याली में निकाल लें। स्वादिष्ट मिक्स वेज स्वीट कॉर्न कनोरर सूप बनकर तैयार है। कनोरर सूप खाने में स्वादिष्ट होता है और कनोरर सूप बनाने में बहुत आसान होता है।