लौकी चना दाल रेसिपी हिंदी में | Lauki chana dal Recipe in Hindi

लौकी चना दाल कैसे बनायें । Lauki chana dal Recipe in Hindi

लौकी की सब्जी कम लोगो को पसंद आती है लेकिन लौकी को चने की दाल (Lauki chana dal Recipe in Hindi) में डालकर बनाने से सब्जी लगभग सभी को पसंद आती है|

- Advertisement -
   

लौकी चना दाल रेसिपी हिंदी में

लौकी300 ग्राम
चना दाल50 ग्राम
टमाटरदो बारीक कटे
प्याजएक बारीक कटी हुई
लहसुन की कलियाँ4
हरी मिर्चएक बारीक कटी
अदरक का टुकड़ाआधा इंच बड़ा
हींगएक चुटकी
जीराचौथाई चम्मच
हल्दी पॉउडरचौथाई चम्मच
धनियाँ पॉउडरएक चम्मच
लाल मिर्च पॉउडरचौथाई चम्मच
घीजरुरत के अनुसार
नमकस्वादनुसार
हरा धनियाँदो चम्मच बारीक कटा हुआ

लौकी चना दाल बनाने का तरीका

लौकी चना दाल बनाने के लिए सबसे पहले चने की दाल को पानी से दो या तीन बार अच्छी तरह से धो लें| फिर चने की दाल को तीन घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें| तीन घंटे बाद लौकी को छील कर पानी से अच्छी तरह से धो लें| लौकी को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें| मिक्सी के जार में हरी मिर्च, टमाटर और अदरक डालकर महीन पीस कर पेस्ट बना लें|

कूकर में दो चम्मच तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें| जब तेल गर्म हो जाएं तब कूकर में हींग और जीरा डालकर भून लें| उसके बाद कूकर में बारीक कटी प्याज और बारीक कटी लहसुन की कली डालकर भूनें| जब प्याज हल्की ब्राउन हो जाएं तब कूकर में टमाटर वाला पेस्ट डाल दें|

फिर कूकर में हल्दी पॉउडर, धनियाँ पॉउडर और लाल मिर्च पॉउडर डाल कर अच्छी तरह से मिला लें| जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब भीगी हुई चने की दाल और लौकी के टुकड़ें डालकर दो मिनट तक मिलाते हुए पकाएं| उसके बाद जरुरत के अनुसार पानी और स्वादनुसार नमक डाल कर मिला दें|

यह भी पढ़ें: स्वादिष्ट मेथी परांठा रेसिपी हिंदी में

कूकर को बंद करके मध्यम आंच पर दो सिटी लगाएं| गैस को बंद कर दें और प्रेशर निकलने पर कुकर में बारीक कटा हरा धनियाँ डालकर मिक्स कर लें| लौकी चना दाल बनकर तैयार है| लौकी चना दाल को नान या रोटी के साथ सर्व करें|

- Advertisement -