बिना ज्यादा किसी खर्चे के अपने घर पर ही बना सकते हैं बाजार में महंगे मिलन वाले फेस वाश, जानिए इस उपाय को अपने चेहरे को बनायें खूबसूरत वो भी मामूली से बजट में।

अकसर अपने चेहरे को अच्छी रंगत देने के लिए जब भी आप पार्लर जाते हैं तो अच्छा खासा खर्चा बैठ जाता है। सभी के मन में यह बात जरूर आती है की क्या कोई ऐसा उपाय है जिससे हम बिना ज्यादा कोई खर्चा किए पार्लर जैसा लुक पा सकें? आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी तरह एक फेस पैक बनाने का उपाय बताएंगे जो महंगे दामों में बाजार में मिलता है।

पपीता फेस पैक बनाने का तरीका:
इस फेस पैक के लिए हमें सबसे पहले पपीते का पका हुआ फल चाहिए। अब इसके छिलके को उतार लें और कुछ पपीते को अपने हाथों से मैश करें। इसके बाद 2 चम्मच पके पपीते का गूदा, 1 चम्मच शुद्ध चंदन पाउडर, 1 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच नींबू का रस, इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और आपका फेस पैक बन जाएगा। यह फेस पैक थोड़ा गाढ़ा होता है।

- Advertisement -

सबसे पहले इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। दो से तीन मिनट तक मसाज करने के बाद फिर से इस फेस पैक को चेहरे पर थोड़ी गाढ़ी मात्रा में लगाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाना थोड़ा मुश्किल होगा। इसे अच्छी तरह से लगाएं। फिर 20 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरा धो लें। आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाता है।

आप इसे इसे गर्दन के क्षेत्र के साथ अपने हाथों पर भी लगा सकते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखें की आप जिस चंदन पाउडर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं वह शुद्ध चंदन पाउडर होना चाहिए। मूल चंदन पाउडर थोड़ा किरकिरा होता है। वहीं, अगर आप इसे पानी में डालेंगे तो यह घुलेगा नहीं। इसकी महक बहुत ही शानदार होती है।

यह भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में हर कोई शरीर से निकलने वाले पसीने की दुर्गंध से परेशान होता है। आज हम आपको इसी से जुड़ी एक टिप बताएंगे जिसकी मदद से आपका पूरा दिन बिना किसी पीसने की दुर्गंध के गुजरेगा।

इस उपाय को आजमाने के साथ ही चिलचिलाती धूप में बिना सन टैन क्रीम लगाए बाहर न जाएं। बहुत सारा पानी पिएं। शरीर को ठंडक देने वाले फल खाएं। साथ ही रोजाना दो बादाम खाएं। पपीते से बनने वाला इस तरह का फेस पैक बाजार में अच्छे खासे मूल्य में बिकता है। तो, इस उपाय को घर पर बिना ज्यादा किसी खर्चे के आजमाएं और परिणाम खुद महसूस करें।

- Advertisement -