पूरे भारत भर में कई तरह के पकौड़े बनाये जाते हैं, आज हम आपके लिए भारत में मशहूर कई प्रकार के पकौड़े के बारे में जानकारी लेकर आएं हैं, जानिए और अपने घर पर आजमाइए।

पकोड़ा बनाने की रेसिपी हिंदी में । Pakora recipe in Hindi

शाम के नाश्ते में सबसे ज्यादा पकोड़ों (Pakora recipe in Hindi) को पसंद किया जाता है। भारत में शायद ही कोई घर हो जिसमे पकोड़े ना बनते हो। बारिश के मौसम में चाय के साथ गरमा गर्म पकोड़े मिल जाएं तो मजा आ जाता है। भारत के अलग अलग क्षेत्रो में अलग अलग तरह के पकोड़े देखने को मिलते है। अगर आपका मन कुछ तीखा और पौष्टिक खाने का मन है तो पकोड़े आपके लिए फायदेमंद विकल्प साबित हो सकते है ।

- Advertisement -
   

पकोड़ा बनाने के लिए जरुरी सामान
यह तो आप समझ ही गए होंगे की पकोड़ा अलग अलग तरह तरह और अलग अलग चीजों से बनाए जाते है। जैसे आलू का पकोड़ा बनाने के लिए आलू, बेसन, तेल और नमक इत्यादि की जरुरत पड़ती है। इसीलिए सबसे पहले आपको यह निर्धारित करना है की आज आप कौन से पकोड़े बनाना चाहते है।

पकोड़ा बनाने की रेसिपी

अगर आपको यह नहीं पता है की पकोड़े कितने प्रकार के होते है? तो हम आपको बता दें की भारत में आलू का पकोड़ा, प्याज का पकोड़ा, पालक का पकोड़ा, गोभी का पकोड़ा और पनीर का पकौड़ा इत्यादि सबसे ज्यादा पसंद किया जाते है।

इनके अलावा आप मिक्स वेज पकोड़ा, बैगन का पकोड़ा, कटहल का पकोड़ा, ब्रेड पकोड़ा, केला का पकोड़ा, कमल ककड़ी का पकोड़ा, साबूदाने का पकोड़ा, कंद मूल का पकोड़ा, कॉर्न पकोड़ा, चाइनीज पकोड़ा, चावल का पकोड़ा, पोहा पकोड़ा, भरवा चिली पकोड़ा, मेथी का पकोड़ा, बेसन का पकोड़ा, आलू और प्याज का पकोड़ा इत्यादि तरह के पकोड़े बनाए जा सकते है।

यह भी पढ़ें: मात्र कुछ नींबू और मसालों के साथ बड़ी ही आसानी के साथ आप अपने घर पर बना सकते हैं ये नींबू का अचार, जानिए इसे बनाने का तरीका और अपने घर आजमाइए।

ऊपर बताए गए पकोड़ा रेसिपी में से आपको जो पकोड़ा पसंद आए आप उस तरह का पकोड़ा बना सकते है। पकोड़ा बनाने की रेसिपी पढ़ने के लिए हमारे दूसरे पेज पर विजिट करें।

- Advertisement -