सफोला ओट्स बनाने की रेसिपी हिंदी में । Saffola oats recipe in Hindi
यह तो आप अच्छी तरह से जानते है की ओट्स बच्चो के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है। बाजार में आपको बहुत सारी अलग अलग कंपनी के ओट्स देखने को मिलेंगे। सफोला ओट्स (Saffola oats recipe in Hindi) को आने ओट्स के मुकाबले काफी अच्छा माना जाता है। आमतौर पर ओट्स दूध के साथ ही बनाए जाते है लेकिन फ्लेवर चेंज करने के लिए मसाला ओट्स भी बना सकते है। चलिए आज हम आपको सफोला ओट्स बनाने की रेसिपी बता रहे है।
सफोला ओट्स बनाने के लिए जरुरी सामान
आधा कप सफोला ओट्स, एक कप फुल क्रीम दूध, आधा चम्मच बारीक कटे हुए बादाम, आधा चम्मच काजू, आधा चम्मच किशमिश, स्वादनुसार चीनी
सफोला ओट्स बनाने का तरीका
अब हम आपको सफोला ओट्स दूध के साथ बनाने का तरीका बता रहे है। सफोला ओट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर गर्म होने के लिए रख दें। जब दूध में उबाल आने लगे तब सफोला ओट्स डाल दें। किसी चमचे की मदद से लगातार चलाते हुए ओट्स को पकाएं। लगभग चार से पाँच मिनट पकाने के बाद ओट्स मुलायम हो जाते है।
उसके बाद पैन में स्वादनुसार चीनी डालकर मिक्स कर लें। दो मिनट बाद पैन में बारीक कटे हुए बादाम, बारीक कटे हुए काजू और किशमिश डाल दें। लगभग दो से तीन मिनट पकाने के बाद गैस को बंद कर दें। बस सफोला ओट्स बनकर तैयार है। सफोला ओट्स को प्याली में निकालकर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।