अपने घर पर भी बना सकते हैं आप इटालियन वेज चीज़ पिज़्ज़ा, यहाँ जानें इसकी विधि और आजमाएं

Veg Cheese Pizza Recipe in Hindi । वेज चीज़ पिज़्ज़ा बनाने की विधि

वेज चीज़ पिज़्ज़ा एक स्वादिष्ट चीज़ी पिज़्ज़ा है। इसके लिए सब्जियों, पिज्जा बेस, मोज़ेरेला चीज़, मोज़ेरेला चीज़ टॉपिंग की आवश्यकता होती है। इसे आप कम मेहनत में घर पर आसानी से बना सकते हैं। यदि आप अपने बच्चों के अच्छे ग्रेड का जश्न मनाने के लिए घर पर एक सहज पिज़्ज़ा पार्टी का आयोजन करना चाहते हैं तो इस रेसिपी का उपयोग करें जो कुछ ही मिनटों में बेहद ही स्वादिष्ट पिज़्ज़ा आसानी से बनायें।

- Advertisement -
   

आवश्यक चीजें
पिज़्ज़ा बेस – 4
कटा हुआ प्याज – 4
कटा हुआ टमाटर – 1
मटर – 1/4 कटोरी
नमक – 1 छोटा चम्मच
काली मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
टमाटर सॉस – 1 बड़ा चम्मच
मोज़ेरेला चीज़ – 2 पैक
मोज़ेरेला टॉपिंग – 1 पैक
मक्खन – 1 बड़ा चम्मच

वेज चीज़ पिज़्ज़ा बनाने की विधि

सबसे पहले पिज्जा बेस लें और हर बेस पर मोजरेला टॉपिंग लगाएं। अगर आप चाहें तो टोमैटो सॉस भी लगा सकते हैं। अब हर बेस पर प्याज और टमाटर फैलाएं। फिर एक एक करके मटर के दाने फैलाएं और नमक और काली मिर्च छिड़कें।

अब आखिर में मोज़रेला चीज़ को हर बेस पर फैलाएं। इन्हें तंदूर (ओवन) में रखें और एक-एक करके 10 मिनट तक बेक करें। बेक करने के बाद पिज़्ज़ा तैयार है! इसे प्लेट में निकालिये और 8 भागों में काट कर इस पर बटर स्लाइस रखिये।

यह भी पढ़ें: मलाई से भरपूर कोफ्ते की ये रेसिपी बेहद ही स्वादिष्ट होती है, घर पर बनायें और इसके मजे लें

पिज्जा बाइट को सॉस के साथ सर्व करें। इस तरह आपका वेज चीज़ पिज्जा बनकर बिलकुल तैयार है। अपने घर-परिवार के साथ इसके भरपूर मजे लें।

- Advertisement -