व्रत रेसिपी हिंदी में । Vrat recipe in Hindi

व्रत रेसिपी कैसे बनायें । Vrat recipe in Hindi

हिन्दू धर्म में व्रत की अपनी अलग अहमियत होती है। लगभग सभी इंसान पूर्ण श्रद्धा से व्रत करते है। हालाँकि प्रत्येक व्रत का अपना अलग महत्व और उस व्रत को करने का तरीका भी अलग होता है। काफी सारे इंसानो को व्रत में यह समझ में नहीं आता है की उन्हें व्रत में कया बनाना चाहिए या व्रत में कुछ अलग सा कई बनाएं। चलिए आज हम आपको बताते है की व्रत में आप कौन कौन सी डिश बना सकते है

- Advertisement -
   

व्रत में बनने वाली डिश या रेसिपी
साबूदाने का पुलाव, कुटु के आटे की सब्जी, कुटु के आटे के परांठे, कुटु के आटे की पकोड़ी, खीरे आलू का सलाद, समां के चावल का पुलाव, फलो की भेल, लौकी की सब्जी, लौकी का हलवा, लौकी की बर्फी, सिंघाड़े के आटे की पकोड़ी, सिंघाड़े के आटे के परांठे, दही वाले आलू, सिंघाड़े के आटे का हलवा, साबूदाना की खिचड़ी, सिंघाड़े के आटे की बर्फी,

व्रत की डिशेज बनाने का तरीका

व्रत में अलग अलग तरह का खाना खाया जाता है। कुछ व्रत ऐसे होते है जिनमे पानी तक नहीं पिया जाता है जैसे करवाचौथ और अहोई इत्यादि। नवरात्री के व्रत लगभग सभी रखते है। नवरात्री के व्रत में नौ दिन तक व्रत होता है। ऐसे में इंसान नौ दिन तक इंसान एक ही चीज खा कर बोर हो जाता है।

यह भी पढ़ें: सूजी का नाश्ता रेसिपी हिंदी में

इसीलिए नवरात्री में इंसान को अलग अलग तरह की डिश बनानी चाहिए। नवरात्री में कुटु के आटे या सिंघाड़े का आटे का इस्तेमाल करके आप अलग अलग तरह की डिश बना कर खा सकते है।

- Advertisement -